आयुक्त, भू-अभिलेख म.प्र. की सेवाएं 2 मार्च, 2020 से एमपीऑनलाइन पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी
1. अब एमपीऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से नागरिकों को भू-अभिलेख की निम्न 4 सेवायें ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैः-
  • खसरा की प्रतिलिपि
  • बी-1 की प्रतिलिपि
  • नक्शा की प्रतिलिपि
  • खाताबार खसरा की प्रतिलिपि


2. कियोस्क संचालक उक्त सेवायें प्रदान करने हेतु कियोस्क लॉगिन पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर लें।

3. ऑनलाइन सेवा प्रदान करने हेतु सर्वप्रथम फ्लेक्स/बैनर डाउनलोड कर 28 फऱवरी, 2020 तक कियोस्क सेंटर पर ऐसे स्थान पर लगाएं कि वह नागरिकों को स्पष्ट दिखाई दें। (बैनर डाउनलोड करें)

4. सेवाओं की शुभारंभ तिथि 2 मार्च, 2020 को अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करें। जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में नागरिकों को सेवा प्रदान करते हुए 2 फोटो खीचकर अपलोड करें। (विभाग का पत्र संलग्न)

5. फोटो को अपलोड करने हेतु लिंक 2 मार्च, 2020 तक कियोस्क संचालकों को प्रदान कर दी जावेगी।